चांडिल। जुलाई माह में जमशेदपुर में होने वाली झामुमो के मजदूर इकाई झारखंड श्रमिक संघ के महाअधिवेशन को लेकर चांडिल में बैठक किया गया। इस बैठक में महाअधिवेशन को लेकर विचार विमर्श किया गया। संघ के महासचिव शैलेंद्र मैथी ने कहा इस महा अधिवेशन में पूरे राज्य से झारखंड श्रमिक संघ से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। महाधिवेशन की अध्यक्षता झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन करेंगे। इस मौके पर शैलेंद्र मैथी, सोनू बागची, प्रफुल्ल सिंह मुंडा, रीझु मांझी सहित कई लोग उपस्थित थे।