जमशेदपुर: डिलीवरी ब्वॉय के साथ बदमाशों ने की मारपीट, रोते हुए डिलीवरी ब्वॉय पहुंचा एमजीएम अस्पताल। डिलीवरी ब्वॉय मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि वह पार्सल पहुंचाने साकची के जेल चौक गए थे जहां बदमाशों द्वारा उनके साथ जमकर मारपीट की गई। उन्होंने बताया कि उन्हे पांच युवको ने मिलकर मारा है। वे सोनू पांडे नामक युवक का पार्सल लेकर गए थे उसी दौरान जेल गेट के समीप उन्हें रोककर युवकों ने उनके साथ मारपीट की।