जमशेदपुर: मध्य बागबेड़ा पंचयात के पूर्व मुखिया प्रतिमा मुण्डा और बागबेड़ा कॉलनी पंचयात के पूर्व मुखिया बाहा मुनि हेमरम के खिलाफ….रांची में पेयजल एवं स्वक्षता विभाग के सचिव और डायरेक्टर से शिकायत किया गया

Spread the love

जमशेदपुर: मध्य बागबेड़ा पंचयात के पूर्व मुखिया प्रतिमा मुण्डा और बागबेड़ा कॉलनी पंचयात के पूर्व मुखिया बाहा मुनि हेमरम के खिलाफ….रांची में पेयजल एवं स्वक्षता विभाग के सचिव और डायरेक्टर से शिकायत किया गया।

शिकायत करने वाले पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस आरटीआई सेल के चेयरमेन विनय सिंह ने कहा की मध्य बागबेड़ा पंचयात और बागबेड़ा कॉलनी पंचयात में पीएचडी विभाग द्वारा लगाए गए कई चापकल को उखाड़ कर समरसेबुल पम्प ओर टंकी लगाया गया हैं,जो गलत हैं पीएचड़ी विभाग से एनोसी भी नहीं लिया गया है,इतना ही नहीं चापकल से निकाले गए पाईप,सिलेंडर,रड़,नलकूप भी विभाग को नहीं दिया गया हैं, मुझे लगता है की बड़े पैमाने पर अनियमिता हुई, हमने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव और डायरेक्टर समेत संबंधित विभाग के पदाधिकारी को इसकी शिकायत किए हैं। यदि कार्रवाई नहीं हुआ तो माननीय मुख्यमंत्री से भी मैं मिलूंगा,ताकि इन लोगो पर उचित करवाई हो सकें।

*रिपोर्ट…. बिनोद केशरी जमशेदपुर 9431906113*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *