चांडिल। चांडिल अनुमंडल कार्यालय परिसर में पांच मौजा के रैयतदार उगडीह, लेंगडीह, घोड़ानेगी, रावताड़ा व बुरुडूंगरी के रैयतदारो ने विधायक सविता महतो व अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा से मुलाकात कर अपना मुआवजा भुगतान संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान रैयतदार को विधायक सविता महतो ने कहा मुआवजा भुगतान संबंधी कागजी प्रक्रिया पूरी कर एन एच के वरीय अधिकारी के पास भेजा गया है बहुत जल्द नई दरों के साथ रैयतदारो को मुआवजा भुगतान किया जाएगा। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, चांडिल के अंचल धिकारी प्रणव अमबष्ट, निमडीह के अंचल अधिकारी संजय कुमार पांडेय, ईचागढ़ के अंचल अधिकारी भोला शंकर महतो, मुख्यमंत्री के मामा सह झामुमो के केंद्रीय सदस्य गुरु चरण किस्कु, काबलु महतो सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।