समुदायिक भवन सरायकेला में बैंक ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित क्रेडिट लिंकेज आउटरीच कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Spread the love

आजादी अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम (ऋण मेला ) में लगभग 210 लाभुकों के बीच 46करोड़ की ऋण का हुआ वितरण

आजादी के अमृत महोत्सव पर समुदायिक भवन सरायकेला में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल की अध्यक्षता में बैंक ऑफ इंडिया की ओर से क्रेडिट लिंकेज आउटरीच (ऋण मेला) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं अन्य मंचाशीन अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलीत कर किया गया। वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने अपने जीवन में बैंक से जुडी कई उदाहरण देते हुए लोगो को बैंक से जुड़ लाभ लेने की अपील की। इसके तत्पश्चातय उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरकार द्वारा संचालित की जा रही कई योजनाओं के बारे में ध्यान आकृष्ट कराते हुए पिछले 8 सालों में केंद्र सरकार की पहल पर बैंकिंग प्रणाली में व्यापक सुधार होने की बात कही। इस दौरान उपायुक्त ने भी अपने जीवन में शिक्षा प्रदान करने के दौरान (IAS बनने के पूर्व) बैंक द्वारा प्रदान की गई शिक्षा लोन का उदाहरण देते हुए बैंक को जीवन के कई खुशियाँ एवं समस्याओं जैसे व्यवसाय/रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, वाहन इत्यादि के समय बैंक से जुड़ लाभ लेने का अपील किया। उपायुक्त ने कहा जिला के सीडी रेसीओ 50% से अधिक है यह दर्शाता है की हमारे बैंक कर्मी लाभुकों को विभिन्न प्रकार से ऋण योजनाओं से जोड़ रहें है।उन्होंने कहा की यह संख्या आगे और बदगेगी मुझे ऐसा उम्मीद है। उपायुक्त ने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों को वित्तीय टर्म के बारे में लोगों को अच्छी तरीके से बताएं ताकि वे रोजगार करने के लिए बैंकों से ऋण लेने के लिए अग्रसर हो सके. उन्होंने कहा कि सभी बैंक वित्तीय सेवाओं की सुविधा देने के लिए हमेशा तत्पर रहे और लोगों को जोड़ने का काम करें। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न बैंको के 210 लाभुकों (1 SHG समूह सहित) के बीच लगभग 46 करोड़ के ऋण वितरण किए। साथ ही विभिन्न बैंको में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक कर्मियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावे LDM श्री बिरेन कुमार शीत, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सहायक नजारत उप समहर्ता, DPM JSLPS एवं अन्य पदाधिकारी एवं बैंक कर्मी उपस्थित रहें।
रिपोर्टर;कांड्रा से दायल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340
*============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *