जमशेदपुर: 15 महीने के बच्चे को अगुवा करने के संबंध में शिवानी कुमारी नामक पीड़ित महिला पहुंची एसएसपी के पास, लगाई न्याय की गुहार

Spread the love

जमशेदपुर: 15 महीने के बच्चे को अगुवा करने के संबंध में शिवानी कुमारी नामक पीड़ित महिला पहुंची एसएसपी के पास, लगाई न्याय की गुहार। शिवानी कुमारी ने कहा की अपनी माँ और बच्चे के साथ सोमाई झोपड़ी मैं हरहरगुट्टू बागबेड़ा में श्री कृष पात्रों के घर में भाड़े में रहती हूँ और उस घर में ही सोनू पात्रो अपनी पत्नी के साथ वह भी भाड़े में रहता है, मेरे परिवार और सोनू के परिवार में मेलजोल था जिसके कारण मेरा छोटा बच्चा उसके यहाँ ही रहता था वह बच्चे से खूब प्यार करते हैं। मेरा पति बाहर में काम करता है। मैं उससे मिलने जाने लगी तो सोनू पात्रों तथा उसकी पत्नी हमेशा बोली कि तुम बच्चे को हमारे यहाँ छोड़ दो हमलोग देखेंगे जब तुम वापस आओगी तो बच्चा ले लेना। जब मैं जाने लगी तो सोनू पात्रों उसकी पत्नी एक पेपर लेकर जिसमें कुछ लिखा था मुझे कहा इस पर दस्तखत कर दो मुझे पढ़ना लिखना नहीं आता। मैंने पूछा इसमें क्या लिखा है तो बोले कि तुमने अपना देख – रेख किया वहीं लिखा मैंने अंगूठा का ठप्पा लगा दिया। जब मैं थोड़े दिनों के बाद जब मैं लौट कर आई तो मैं सोनू पात्रो तथा उसकी पत्नी से अपना बच्चा मांगा तो वे बोले तुमने बच्चा बेच दिया हमको इसलिए तुमको बच्चा नहीं देंगे जब मैंने दबाव बनाया तो सोनू पात्रों बोले यहाॅ से भाग जाओं नहीं जान से मार दूँगा मैं डर गई उसके बाद बागबेड़ा थाने गई तो उसकी शिकायत की तो सोनू को थाने बुलाया गया उससे थाने के क्या बात हुई और मुझे थाने भगा दिया गया ? मेरा बच्चा उसके घर में नहीं। मालूम नहीं कि बच्चा कहां और उसके साथ क्या हुआ ? पीड़िता ने कहा की उन्हें पूरा भरोसा है की उन्हे न्याय मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *