माननीय सदस्य गण आप सभी को आपार हर्ष के साथ बताना चाहता हूँ कि आज एसोशिएशन के सचिव रविन्द्र प्रताप सैनी एवं मरीना सिटी के प्रतिनिधि श्री पप्पू सिंह जी के साथ होल्डिंग टैक्स में हुई बेतहाशा वृद्धि से मानगो की जनता को निदान के लिए माननीय जन प्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य मंत्री झारखण्ड प्रदेश, श्री बन्ना गुप्ता जी से आज सुबह बात हुई एवं आगामी दिनांक 11 जून दिन शनिवार समय संध्या 6 बजे हम सबसे मिलने का समय प्राप्त हुआ है।तत्पश्चात अनंतरा के प्रतिनिधि श्री विकास सिंह के सहयोग से मीटिंग का स्थान डिमना रोड स्थित महेंद्र मैरेज हॉल तय हुआ है। अब मानगो फ्लैट एवं रेसीडेंशियल सोसाइटी एसोसिएशन के सभी सम्मानित सदस्यों से आग्रह है कि अपने अपने कॉलोनी/फ्लैट एवं आस पास की सारी जनता के सहयोग से एसोसिएशन के बैनर तले एक विशाल आमसभा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। जिसमे माननीय मंत्री महोदय से मानगो की जनता अपनी फरियाद सुनाएगी और मंत्री महोदय से उपरोक्त विषय पर ऐतिहासिक फैसला सुनने की आकांक्षी रहेगी….।
अतः आप सभी माननीयों से अनुरोध है कि दिनांक 11/06/2022 , समय संध्या 5:30 बजे , स्थान महेंद्र मैरेज हॉल अपने हक़ और हकीकत के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या मे ससमय उपस्थित होकर इस संघर्ष का परिणाम सुनने की कृपा करें।
अब तक जो भी प्रतिनिधि जुड़ चुके हैं अपने आस पास के फ्लैट और सोसाइटी के प्रतिनिधियों को इस ग्रुप एवं अभियान की जानकारी देकर जोड़ने का सहयोग करें।जिससे आपकी आवाज पूरे मानगो की आवाज बन कर सामने आए।