जमशेदपुर: अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, 4 को किया गिरफ्तार

Spread the love

जमशेदपुर: गोलमुरी थाना छेत्र अंतर्गत अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। इस संबंध में एसएसपी द्वारा बताया गया की गोलमुरी थाना में आकाश साहू द्वारा एक लिखित आवेदन समर्पित किया गया था जिसमे कहा गया था की गोलमुरी क्लब जाने वाले रास्ते में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा उन्हे एवं उनके स्टॉफ शिवम सिंह को अपहरण कर लिया गया, जिसके एवज में मेरे परिवार वालों से फिरोती मांग की गयी एवं फिरोती की रकम 14,00,000 लिया गया। इसके उपरान्त सिदगोड़ा एग्रिको लाईट के पास छोड़ा गया एवं उनके स्टॉफ को सरायकेला में छोड़ा गया। इस संदर्भ में जमशेदपुर पुलिस के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त अपराधकर्मी कमशः 1. अभिषेक कुमार, 2. सन्नी नायक, 3. हरजीत सिंह उर्फ बन्टी एवं 4. प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही में में प्रयुक्त किया गया कार एवं नकली पिस्टल बरामद किया गया। घटना उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किये तथा उक्त घटना में 11 अपराधकर्मी सम्मलित होने की बात को स्वीकार किये है। शेष फरार अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक मारुति सुजुकी डिजायर संख्या- JH – OSCU – 8467 और एक पिस्टल जैसा दिखने वाला लाईटर बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *