हरियाणा में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड से दो छात्राओं का चयन योग प्रतिस्पर्धा में हुआ

Spread the love

पहली बार भारतीय खेलों में योगासन को भी शामिल किया गया है. हरियाणा में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड से दो छात्राओं का चयन योग प्रतिस्पर्धा में हुआ है. जो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गुरुवार की सुबह हरियाणा के लिए निकल गई दोनों प्रतिभागियों श्रेया भट्टाचार्य और नायसा सरकार को प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन द्वारा भव्य तरीके से टाटानगर रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया इस दौरान फाउंडेशन के सदस्यों ने हाथों में तिरंगा लिए दोनों प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की और उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दिया इसकी जानकारी देते हुए प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अरिजीत सरकार ने बताया कि संस्था की ओर से दोनों प्रतिभागियों के लिए पूरे रास्ते का भोजन नाश्ता और पानी का प्रबंध किया गया है साथी राह खर्च के लिए दोनों बच्चियों को आर्थिक सहयोग भी किया गया इसके अलावा ट्रिपल लेयर n95 मस्क भी उपलब्ध कराया गया है उन्होंने दोनों प्रतिभागियों के जीत की कामना की है और कहा है जीतकर लौटने पर प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया जाएगा. इस मौके पर प्रसेनजीत सरकार, पुलक कुमार सेनगुप्ता, खेम प्रकाश, विप्लव विश्वास, दीपक मित्रा, स्वपन प्रमाणिक, मनोतोष घोषाल, तपन चंदा, बिजोन सरकार एवं अरूप मजूमदार मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *