रिपोर्टर-जितेन सार बुंडू
क्षेत्र-बुंडू तमाड़
तमाड़ स्थित सलगाडीह में पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग अभियान के दौरान अवैध बालू लदे दो हाइवा को बीते रात जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई । इनमें हाइवा नंबर- जे एच 0 9 ए टी 7297 और अन्य एक हाइवा शामिल हैं। । इसी के साथ क्षेत्र में हो रहा बालू उत्खनन के अवैध धंधे में शामिल माफियाओं के बीच खलबली मच गई है। चूंकि प्रशासन के नाक के नीचे से प्रतिदिन कांची नदी में अवैध बालू उत्खनन कर दिन रात बालू की चोरी की जाती रही है। इसी के परिणाम स्वरूप विगत वर्ष ही कांची नदी में करोड़ों राशि के बने दो- दो उच्च स्तरीय पुल पानी में बह गया था। जिसे तमाड़ और सोनहातु का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
बताया जाता है कि उपायुक्त रांची द्वारा नदियों से अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने को लेकर विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इस टास्क फोर्स में स्थानीय थानेदार और सीओ को विशेष अधिकार प्रदान किया गया है।