त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है प्रचार प्रसार का दौर अब थम चुका है चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पश्चिमी कालीमाटी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी अफरोज मल्लिक ने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जहां उन्होंने पूरे पश्चिमी कालीमाटी क्षेत्र का दौरा किया और डोर टू डोर जाकर लोगों की समस्याओं को सुना इस मौके पर प्रत्याशी अफरोज मलिक ने कहा की अगर जनता मुझे मौका देती है तो अपने पंचायत की मूलभूत समस्याओं को दूर करूंगा उन्होंने कहा हमारे पंचायत मैं बिजली,पानी, सड़क,शिक्षा की स्थिति दायनीय है जिसे सुधारना मेरी पहली प्राथमिकता होगी वहीं जनसंपर्क अभियान के दौरान पंचायत के सभी ग्रामीणों का जोरदार सहयोग और समर्थन अफरोज मलिक को मिल रहा है, ग्रामीण भी अबकी बार अफरोज मल्लिक को पंचायत समिति सदस्य के रूप मे देखना चाहते है इस जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से प्रत्याशी अफरोज मल्लिक, बड़े भाई सूरज लाल श्रीवास्तव, समाजसेवी सुनील सिंह,समाजसेवी प्रेम लाल श्रीवास्तव, समाजसेवी मोहम्मद चांद, कुणाल श्रीवास्तव, मोहम्मद जहूर आलम, आलम भाई,महिला समाजसेवी शमा प्रवीण,ज्योति राज,महरून निशा,सीमा परवीन,आशिया निशा,नाजो प्रवीण,इमरान आलम,मोहम्मद इनामुल हक, विक्की कुमार यादव एवं और भी कई ग्रामीण शामिल थे.