जमशेदपुर: वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स और जिला यक्ष्मा कार्यालय के सौजन्य से टी बी पर एक कार्यशाला का किया गया आयोजन

Spread the love

जमशेदपुर: आज 25 मई को वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स और जिला यक्ष्मा कार्यालय के सौजन्य से टी बी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्रों के रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर (RMP) और जिला टीबी कार्यक्रम के सभी स्टाफ मौजूद थे। इस कार्यशाला का उदेश्य RMP की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में टी बी के संभावित मरीजों की जल्द से जल्द पहचान करना और उन्हें तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजकर उनकी जांच एवं ईलाज सुनिश्चित करना है। वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के द्वारा पूर्वी सिंहभूम में अभी तक 150 RMP को टी बी कार्यक्रम से जोड़ा गया है और इनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से अभी तक लगभग 1336 टी बी के संभावित मरीजों को फ्री X-Ray के लिए और बलगम जांच के लिए रेफर किया गया है। इनमे से 131टी बी मरीज टी बी पोर्टल पर पंजीकृत किये गये हैं। वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के द्वारा फिलहाल पूर्वी सिंहभूम के सभी प्रखंडों में टी बी मरीजों को मुफ्त X-Ray की सुविधा दी जा रही है जिसका उद्देश्य टी बी की जाँच में होने वाली देरी को कम करना है। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिले के सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी थे और उन्हीने सभी RMP को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के टी बी उन्मूलन कार्यक्रम में सबकी सहभागिता जरूरी है और आप सब लोग अपने अपने गांव को टी बी मुक्त करने का संकल्प लीजिये और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सभी टी बी के मरीजों के सफल और पूर्ण ईलाज में।मदद कीजिये। इस कार्यशाला में अपर मुख़्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिर पॉल, WHO की डॉ अनुपमा और जल यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सुनीता सामंत और World हेल्थ पार्टनर्स के राज्य प्रतिनिधि राजीव सिंह भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *