(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: पंचायत चुनाव 2022 के तीसरे चरण मे सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र के पांच प्रखंड सरायकेला, खरसावां, कुचाई, राजनगर एवं गम्हरिया प्रखंड में 24 मई को होने वाले मतदान एवं मतो की गणना के सफल क्रियान्वयन हेतु काशी साहू कॉलेज सरायकेला मे बनाए गए रिसीविंग सेंटर, स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष मे की गई तैयारियों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकास ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। निरिक्षण क्रम मे उपायुक्त के साथ निवाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त विकास आयुक्त, निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद सह ITDA निदेशक श्री संदीप कुमार दौराइबुरु, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला एवं विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। निरिक्षण के क्रम मे उपायुक्त ने सर्वप्रथम प्रखंडवार रिसीविंग सेंटर, सेंटर मे किए गए व्यवस्था, मतपेटी कोषांग, मतगणना कक्ष एवं केन्द्रो मे लाइट, पानी, शौचालय इत्यादि के बारे मे बिंदुवार जानकारी प्राप्त कर सभी कार्य सममय पूर्ण करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निदेश दिए।इस दौरान उपायुक्त ने प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान सम्बन्धित एवं मतगणना सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओ के बारीकीयों की पूरी जानकारी देने तथा काशीसहु कॉलेज मे प्रखंडवर किए जा रहे तैयारियां जैसे टेबल, वाहन, पार्किंग इत्यादि के सम्बन्ध मे जानकारी साझा करने की बात कही। इस दौरान उपायुक्त ने बताया की सरायकेला, खरसावां प्रखंड हेतु हॉल के निचला तल्ला, गम्हरिया प्रखंड के लिए हॉल के ऊपरी तल्ला वही कुचाई प्रखंड के लिए कॉलेज परिसर मे पंडाल मे तथा राजनगर प्रखंड के लिए नृपराज उचय विद्यालय सरायकेला मे रिसीविंग सेंटर बनाई जा रही है। वही सीन्स ब्लॉक मे सभी प्रखंडो के लिए अलग अलग मतगणना केंद्र बनाई जा रही है। उपायुक्त ने कहा मौसम को ध्यान मे रखते हुए कर्मियों के सुविधा के लिए सभी तैयारियां जैसे वाटर प्रूफ पंडाल, लाइट, पंखा, कूलर, शौचालय, पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
इस दौरान उपायुक्त ने चुनाव कार्य मे प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को सौपी गई जिम्मेदारियों को ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करने की बात कही, उन्होंने कहा पहले चरण की मतदान एवं मतगणना मे प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने काफ़ी उत्सुकता एवं लगन के साथ कार्य किया है, वही क्षेत्र मे मीडिया के साथियो का भी काफ़ी सहयोग मिला है, सभी के सहयोग से प्रथम चरण मे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र मे शांतिपूर्ण वातावरण मे चुनाव सम्पन्न हुआ है इसके लिए सभी को जिला प्रशासन एवं राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से मैं धन्यवाद देता हूँ।
