पोटका : कलिकापुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में बाघराय सोरेन ने नामांकन किया है | कहा कि कलिकापुर पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा कि मैं प्रत्याशी न होते हुए भी हम आमलोगों की सेवा में बरसों से लगा हुआ हूं आगे भी इस तरह हमें कार्य करता रहूंगा | उन्होंने कहा कि यदि आप सब अपना बहुमूल्य मत देकर हमें विजयी करते हैं तो मैं वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग आदि पेंशनो को प्राथमिकता के आधार पर करूंगा साथ ही चापाकल मरम्मत एक फोन पर 24 घंटे के अंदर कार्य करूँगा तथा पंचायत के प्रत्येक गांव में शुद्ध पेयजल, बीमार व्यक्ति के लिए एम्बुलेंस, पेयजल के लिए टैंकर एक फोन पर बिजली समस्या को दूर करने का कार्य करूंगा वही ग्रामीणों द्वारा दी गई समस्या को प्राथमिकता के आधार पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने का प्रयास करूंगा |