कांड्रा थाना अंतर्गत पिंडरा बेडा मोड़ के समीप एक हाईवा संख्या jh05aQ-0323 अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा टकराई जिससे हाईवा की आगे की हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गई सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि चालक नशे की हालत में थी घटना घटने के बाद चालक वहां से फरार हो गई जिसमें किसी के हताहत होने की नहीं सूचना है सूचना मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल से हाईवा को हटाने की मशक्कत किया जा रहा है रिपोर्टर कांड्रा से दयाल लायक मोबाइल नंबर-7903311340