जमशेदपुर के काशीडीह हाई स्कूल में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों के लिए आयोजित चार दिवसीय समर कैंप का शुक्रवार को रंगारंग समापन हो गया. समर कैंप के अंतिम दिन बच्चों ने खुलकर मस्ती की. बता दें कि समर कैंप में बच्चों को तीन ग्रूप ग्रूप बनाए गए थे. सभी ग्रूप के लिए अलग- अलग गतिविधियों का आयोजन किया गया. अंतिम दिन फ्री डांस, ड्राइ क्राफ्ट, स्कावेंजर हंट, योग, टैटू मेकिंग, फन गेम्स जैसी कई मजेदार गतिविधियों द्वारा बच्चों के संपूर्ण विकास को बढ़ावा दिया गया. समापन समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य फ्रांसिस जोसेफ द्वारा विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट एवं स्टेशनरी किट प्रदान किया गया. कॉर्डिनेटर रीता मिश्रा ने बताया कि इस कैम्प का बच्चों ने खुलकर लुफ्त उठाया. इन गतिविधियों से बच्चों में एक नई चेतना का विकास होगा. वहीं अपने दैनिक दिनचर्या से अलग करके बच्चे काफी खुश नजर आए. कैम्प को सफल बनाने में उप प्रधानाचार्य राकेश पांडेय, को- आर्डिनेटर रीता मिश्रा एवं बर्निता बासु तथा सभी शिक्षकगणों की अहम भूमिका रही.