—- सेवा ही लक्षण: राहुल
(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला के सभी सदस्यों के द्वारा धर्मशाला में निवर्तमान अध्यक्ष सुमित चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में सर्व समिति से मंच का पुनर्गठन किया गया. जिसमें सर्व समिति से राहुल अग्रवाल को अध्यक्ष बनाया गया. बैठक में मंच के मजबूती करण पर चर्चा करते हुए समाज को युवाओं को जोड़ने और विगत एक वर्ष में किए गए क्रियाकलाप पर चर्चा की गई। मोके पर मुख्य रूप से मनोज कुमार चौधरी, प्रदीप चौधरी, प्रेम अग्रवाल, सुनील सेकसरिया, विकास चौधरी, जितेंद्र अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, नितिन, गोलू, जॉनी, सुमित, अनमोल चौधरी, रोनक, हन्नी चौधरी, सन्नी चौधरी, शुभम के अलावे कई अन्य उपस्थित थे।