उषा मोड़ से टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स कंपनी को जाने वाली सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया गया है आम लोगों ने आक्रोश में आकर यह कदम उठाया है। लोगों का कहना है कि बीते तीन-चार दिनों से एक जानवर रास्ते में मृत पड़ा है टाटा स्टील जैसी बड़ी कंपनी की गाड़ियां उस पर चढ़ कर जा रही है लेकिन इसे रास्ते से हटाने की जहमत कोई नहीं कर रहा है। आपको बता दें इस क्षेत्र के आसपास में छोटी-बड़ी कंपनियों का जाल फैला है लेकिन किसी ने भी यह कदम नहीं उठाया है।अब मृत जानवर के लाश से बदबू आने लगी है जो कि काफी असहनीय है जिसके कारण लोगों का गुस्सा अब सड़क पर देखने को मिल रहा है।
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक