टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा को लेकर वाणिज्य विभाग द्वारा बर्मामाइंस सेकंड एंट्री गेट के नए भवन मैं बुकिंग रिजर्वेशन काउंटर की सुविधा देने का निर्णय लिया है एवं मेन गेट पुरानी बिल्डिंग में अब केवल सिटीजन विकलांग वीआईपी एवं करंट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है इस संबंध में रेलवे द्वारा जल्दबाजी में लिए गए निर्णय पर पूर्ण विचार करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि रेलवे के इस निर्णय से जमशेदपुर के आधे क्षेत्र की आबादी प्रभावित होगी जो टाटानगर मेन गेट से आना-जाना करेगी जिसमें जुगसलाई परसुडीह करंडी कीताडीह गोल पहाड़ी बागबेड़ा राजनगर कदमा सुनारी बिष्टुपुर साक्षी आदि कई क्षेत्रआते हैं उन्होंने डीआरएम श्री विजय कुमार साहू से अनुरोध किया है कि इस विषय पर उचित कार्रवाई कर सभी लोगों को मेन गेट पुरानी बिल्डिंग भवन एवं सेकंड एंट्री गेट भवन में दोनों स्थानों पर समान रूप से बुकिंग रिजर्वेशन काउंटर सुविधा उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है तथा इसकी एक प्रतिलिपि सीनियर डीसीएम को भी भेजी गई है