प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर सामाजिक संस्था नरेंद्र मोदी विचार मंच का गठन हुआ है. अपने गठन के पहले कार्यक्रम के रूप में संस्था ने जमशेदपुर के सोनारी स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर में 3 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जिसमें भाजपा नेता डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, कुणाल षाड़ंगी, विनोद सिंह, शैलेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, मनोज सिंह सहित समाज के कई गणमान्य लोगों ने वर वधु को नव दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. इसकी जानकारी देते हुए नरेंद्र मोदी विचार मंच के अध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि हर साल इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.