पश्चिम कालीमाटी पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी सुल्तान अहमद आज भारी संख्या में दल बल के साथ नामांकन के लिए साकची स्तिथ SDO कार्यलय गए जिसमे मुख्य रूप से मो निज़ाम (तूफानी) सैयद सोहैल अख्तर, मो चिड़डू अब्दुल रहीम खान, मो जहाँगीर मो सल्लू मो कैफी मनीष चन्द्रवंसी कृष्णा कुमार आज़म हुसैन मो जावेद बादसाह सफी मो तनवीर कौसर गाज़ी मो इरशाद मो फरोज (छोटकू) साहिल अख्तर मो नज़ीर मो दिलशाद एवं काफी संख्या क्षेत्र के लोग उपस्थित थे सुल्तान अहमद ने कहा कि अगर जीत मिलती है तो क्षेत्र की जनता के लिए दिन रात सेवा में तत्पर रहेंगे।