(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र हेतु नमित सामान्य प्रेक्षक अर्चना मेहता के द्वारा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का निरिक्षण किया गया। इस क्रम मे श्रीमती मेहता के साथ सम्बन्धित RO एवं ARO समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। निरिक्षण के क्रम में श्रीमती मेहता ने बूथों पर मतदाताओं क़ी संख्या, केंद्र पर क़ी गई तैयारियां जैसे पानी, शौचालय, बिजली समेत अन्य बिन्दुओ क़ी जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को सभी तैयारियां सममय पूर्ण करने के निदेश दिए एवं संचालित कार्यों का जायजा लिया गया। इस दौरान चुनाव कार्यों के आलोक में संचालित गतिविधियों, कलस्टर गठन, उचित रूट चार्ट आदि का विस्तृत रूप से समीक्षा किया क़ी गई। निरिक्षण के उपरांत प्रेक्षक के द्वारा बताया गया कि संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में सभी तैयारियों का जायजा लिया गया है। जिसमें क्लस्टर पर निर्धारित व्यवस्था के लिए अभी तक क्या तैयारियां की गई है, इसके अलावा जितने भी मतदान केंद्र हैं वहां मूलभूत सुविधाओं का व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई तथा इस संबंध में संलग्न सभी पदाधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।