जमशेदपुर में ईद पर्व के मद्देनजर जिला प्रसाशन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है, त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाये जाने को लेकर ईद के पूर्व संध्या में साकची तथा मानगो इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया।
जिला प्रसाशन के जवानों के साथ रैफ की बटालियन भी इस फ्लैग मार्च ने शामिल हुई , गौरतलब हो कि रैफ की एक कंपनी यानी कुल 120 जवान इस फ्लैग मार्च में शामिल हुए है, वैसे जिला प्रसाशन और रैफ के जवान ईद के दिन यानी कल भी अलग अलग निर्धारित और संवेदनशील इलाकों में तैनात रहेंगे साथ ही दंडाधिकारियों को भी प्रतुनियुक्त किया गया है , फ्लैग मार्च के दौरान जिला प्रसाशन और रैफ ने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को सम्पन्न करने की अपील की ।