जमशेदपुर में पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है अलग-अलग पंचायत क्षेत्र के उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र खरीदने एवं दाखिल करने के लिए जिला मुख्यालय में बनाए गए अलग-अलग केंद्रों पर पहुँचकर नामांकन की प्रकिया को पूरा किया है । जिला परिषद पद के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ अलग-अलग केंद्र में जाकर नामांकन किया है जिला परिषद पद के लिए अलग अलग क्षेत्र में महिला और पुरुष दोनों में चुनाव लड़ने का उत्साह देखा गया आपको बता दें कि इस बार पंचायत चुनाव में कई बदलाव किए गए हैं जिसके तहत कई क्षेत्र मैं महिला सीट आरक्षित किया गया है जिसे लेकर महिलाओं में उत्साह देखा गया। गौरतलब है कि क्षेत्र के विकास के लिए तीसरी व्यवस्था के जरिए पंचायत क्षेत्र का विकास एक बहुत बड़ी चुनौती है पंचायत चुनाव के जरिए गांव की सरकार बनाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल के कई कार्यकर्ता भी चुनावी मैदान में खड़े हैं।