चांडिल। चिलचिलाती गर्मी और बिजली की आंख मिचोली से चांड़िल वासी परेशान हैं, गर्मी के दस्तक देते ही बिजली कटौती से चांडिल के लोगों की हालत खराब है। चांड़िल बाजार समिति के सचिव संजय चौधरी ने कहा बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से पुरे चांड़िल अनुमंडल की बिजली वयवस्था चरमरा गई है। जिसके कारण चांड़िल क्षेत्र के व्यवसायियों पर भी बिजली कटौती का प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा हैं। संजय चौधरी ने कहा की दिनभर तो किसी तरह कट जाता हैं लेकिन रात मे बिजली कटने से बच्चो की पढाई भी प्रभावित हो रहा है। बिजली कि बार-बार कटौती के कारण पानी की समस्या से भी लोगों को झूझना पड रहा है। उन्होंने कहा बिजली विभाग इस समस्या के जल्द निराकरण करें अन्यथा चांडिल के लोग जन आंदोलन करने को बाध्य होगी।