अपराधियों ने चालक विजय को अपने बाइक पर बिठा लिया और ट्रेलर को अपने साथ ले गए. इधर चालक विजय ने रास्ते में पुलिस को देखा और शोर मचाते हुए बाइक से ही कूद गया. विजय को कूदता देख अपराधी भी बाइक छोड़कर फरार हो गए. इधर पुलिस ने जांच करते हुए ट्रेलर को हाता रोड से बरामद किया है. विजय मूल रूप से बिहार के जमुई का रहने वाला है. इधर सूचना पाकर ट्रेलर मालिक सुनील तिवारी भी जुगसलाई थाना पहुंचे. घटना की जानकारी देते हुए विजय ने बताया कि वह चाईबासा के रुंगटा स्टील से 20 लाख की छड़ लेकर बालीगुमा जा रहा था. वहां से उसे माल लेकर हैदराबाद जाना था. देर रात लगभग 1 बजे घोड़ा चौक के पास बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसे रुकने का इशारा किया पर उसने ट्रेलर को नहीं रोका. घोड़ा चौक के पास ट्रेलर धीरे करते ही उनमें से एक युवक चलती ट्रेलर पर ही चढ़ गया और उसकी पिटाई करने लगा. उन्होंने उसे बाइक के बीच पर बिठाया और बस्ती के अंदर ले गए. एक युवक ट्रेलर लेकर फरार हो गया. बस्ती में उसने पुलिस को को देखकर शोर मचाया और बाइक से कूद गया. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.