जमशेदपुर में आज से भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा जिला प्रशिक्षण शिविर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में लगाया गया। जिसका दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं बोकारो से विधायक बिरंचि नारायण ने किया।
इस अवसर पर विधायक बिरंचि नारायण ने मीडिया से कहा कि यह शिविर कार्यकर्ताओं को एक नई दिशा देता है। कुल 140 कार्यकर्ता 30 तारीख तक प्रशिक्षण प्राप्त कर निकलेंगे, तब दिखेगा उसमें कितना बदलाव आता है । उन्होंने कहा कि पार्टी समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम चलाते हैं ताकि सामाजिक कार्य में हमारे कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर कार्य करें।
वही जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि यह सरकार सभी क्षेत्रों में विफल रही है ।बिजली की काफी खराब स्थिति है, पानी की स्थिति भी वैसी ही है । पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समय में काफी कुछ काम हुआ था ।कोई ट्रांसफार्मर जलने से मात्र 12 घंटे के अंदर उसे बदल दिया जाता था या ठीक कर दिया जाता था। आज कोई सुनने वाला नहीं है। जब शहर की स्थिति यह है,तो ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति क्या होगी?