बिहार के पूर्व निःशक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां ग्रेज्युएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में उन्होंने एक व्याख्यान दिया. जहां उन्हेंने बीएड की छात्राओं को संबोधित करते हुए दिव्यांगो के अधिकार और उनके प्रति कर्तव्यों का बोध कराते हुए सभी छात्राओं एवं शिक्षक गणों को शपथ दिलाया कि दिव्यांगजनों के अधिकारों के लिए हर संभव सहयोग किया जाए ताकि उन्हें किसी के आगे अपने अधिकारों के लिए याचना न करना पड़े. उन्होंने कॉलेज की छात्राओं से दिव्यांगो के किसी भी समस्या के लिए सुझाव या सलाह के लिए 24 घंटे उपलब्ध होने की बात कही और अपना मोबाईल नंबर दिया ताकि किसी भी परेशानी होने पर वे उनसे सीधा संवाद कर सकें. कॉलेज की प्राचार्य ने बताया कि दिव्यांगो के हक और अधिकार के लिए डॉ. शिवाजी कुमार ने 58 देशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. 20 किताबें लिखी है. बताया कि डॉ. कुमार दिव्यांगजनों के हक और अधिकार की लड़ाई से लेकर समाधान दिलाने का काम करने के लिए जाने जाते हैं, जैसे ही उनके जमशेदपुर आगमन की जानकारी उन्हें मिली आनन- फानन में सेमिनार का आयोजन किया गया ताकि कॉलेज की छात्राओं को लाभ मिल सके और दिव्यांगों को होनेवाले परेशानियों का समाधान दिला सकें. इससे पूर्व कॉलेज की छात्राओं एवं शिक्षकों ने श्री कुमार का पुष्पगुच्छ देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.