आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया के पास शिवनारायणपुर में रविवार की रात विवाद के बाद एक व्यक्ति ने युवक को खंजर मारकर घायल कर दिया। हमलावर के साथ उसकी पत्नी भी थी। बताते हैं कि हमलावर और उसकी पत्नी दोनों ने मिलकर अजीत लोहार को मारा है। युवक अजीत लोहार के पसली के पास खंजर लगा है। वह घटनास्थल पर 2 घंटा पड़ा रहा। काफी खून बह गया। इसके बाद किसी ने इसकी जानकारी उसके चचिया ससुर हरमोहन लोहार को दी। तब जाकर हरमोहन लोहार अजीत लोहार की पत्नी को लेकर घटनास्थल पर पहुंचा। मामले की शिकायत पुलिस से की गई। इसके बाद परिजनों ने अजीत लोहार को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। अजीत लोहार की पत्नी ने बताया कि उनका हमलावरों से किसी भी तरह का झगड़ा नहीं था। अजीत लोहार शाम को सब्जी लाने की बात कहकर घर से निकला था। झगड़ा किस बात पर हुआ है यह उसे नहीं पता।