चांडिल। चौका के समाजसेवी विश्वनाथ साहू के द्वारा चांडिल प्रखंड के जयदा स्थित प्राचीन शिवमंदिर प्रांगण के एक और शिव मंदिर की स्थापना की गई। जिसको लेकर सोमवार को 151 महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। जयदा स्थित स्वर्णरेखा नदी से महिलाओं ने कलश लेकर प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे। वासुकीनाथ मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश शास्त्री समेत 11 पुजारी वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना की। 26 अप्रैल को वेदीपुजन, जलाधिवास एवं जलाभिषेक होगा तथा 27 अप्रैल को हवन, प्राणप्रतिष्ठा, महा प्रसाद एवं महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर महंत केशवानंद सरस्वती, महंत इंद्रानंद सरस्वती, विश्वनाथ साहू, स्वपन साहू, इंद्रो साहू समेत कई लोग शामिल थे।
जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल