जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन परिसर में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री को ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार टाटानगर स्टेशन परिसर से प्लेटफार्म नंबर 5 पर दोपहर 15.32 बजे इस्पात एक्सप्रेस खड़ी थी. इसी दौरान इस्पात एक्सप्रेस के कोच संख्या डी6/54 पर प्रभांशू शेखर बारगढ़ से खड़गपूर के लिए यात्री कर रहे थे. इसी दौरान वे टाटानगर स्टेशन परिसर पर पानी लेने के लिए उतरे. पानी लेने के दौरान ट्रेन 15.39 बजे प्लेटफार्म से खुल गई. प्रभांशू चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे पर वह लड़खड़ाकर ट्रेन के नीचे गिरने लगे. हालांकि मौके पर गश्त कर रहे आरपीएफ के एसआई आरए सिंह और एएसआई एएल रजक ने उन्हे देखा और उन्हे ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया. बाद में ट्रेन को रुकवाकर उन्हे भेजा गया. दोनों पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित किया जाएगा.