रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू अनुमंडल के बुंडू, तमाड़ सोनाहातु एवं राहे प्रखंडों में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 68 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया। बुंडू प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के लिए नौ प्रत्याशियों ने नामांकन किया। वहीं तमाड़ में 26, सोनाहातु में 19 व राहे प्रखंड में 14 नामांकन दर्ज किए गए। इस प्रकार अबतक बुंडू में 12 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 17, तमाड़ में 27 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 47, सोनाहातु में 15 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 38 एवं राहे में 11 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 34 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया है। इधर बुंडू सीओ राजेश डुंगडुंग ने बताया शुक्रवार को बुंडू प्रखंड में कुल 28 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया। बुंडू में शुक्रवार को वार्ड सदस्य के लिए कुल 50 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया। इस प्रकार बुंडू प्रखंड में 11 पंचायतों के लिए अब तक कुल 56 मुखिया प्रत्याशियों एवं 123 वार्डों के लिए कुल 95 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया है।