, कदमा अनिल सुरपथ ‘ए’ रोड के निकट मेन रोड पर कचरा का ढेर बनया जा रहा था! “क्लीन एवं ग्रीन सिटी” को ख़राब किया जा रहा था , महामारी का कचरा रोड पर गिराया जा रहा है ! जिससे आम आदमी तथा हमारा आस पास के बुजुर्ग,बच्चे, इंसान, पशु ,पक्षी सुरक्षित नहीं था ! राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण (भारत) के राष्ट्रीय सचिव प्रांतिक कुमार दास जी के अध्यक्षता में हमारे ऐक्टिव जिला उपाध्यक्ष मि. सौमित्र सरकार के द्वारा इसकी सूचना आदरणीय उपायुक्त मैडम (पूर्वी सिंहभूम, झारखंड सरकार) को दिया गया ! सूचना प्राप्त के साथ उपायुक्त मैडम ( श्रीमति विजया यादव) द्वारा तुरंत कार्रवाई करवा कर जगह को साफ करवाया गया!
इसके लिए आदरणीय उपायुक्त महोदय का बहुत बहुत आभार प्रकट करते है!
साथ ही साथ राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण (भारत) के राष्ट्रीय सचिव प्रांतिक कुमार दास जी का भी आभार प्रकट करते है !
हमारा बैनर का मान सम्मान बढ़ाने के लिए साथ ही झारखंड का समाज के सामने बैनर का एक अच्छा परिचय देने के लिए!