सरायकेला से कल्याण रिपोर्ट
लोकेशन: चांडिल
प्रदेश के अन्य जिलों के साथ सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में भी पंचायत चुनाव नामांकन की प्रक्रिया शुरू है मुखिया के नामांकन करने के लिए काफी भीड़ थी। ( आसनवनी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मदन चंद्र मुमू ने आज नामांकन किया है) वही मदन चंद्र मुर्मू ने बताया कि हमारे आसन वनी ,पंचायत की विकास करूंगा सबसे पहले मेरा प्रथमिक होगा शिक्षा को सुधार करना.