जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के छठे दिन शुक्रवार को चांडिल के वर्तमान जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक के धर्मपत्नी श्रीमती पिंकी लायेक ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चांडिल भाग 05 भाग से जिला परिषद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया। श्रीमती पिंकी लायक ने कहा उनके पति के द्वारा जो कार्य पिछले 5 सालों में नहीं पूरा हो सका वह कार्य वे पूरा करेगी। पिंकी लायेक ने कहा उनके पति क्षेत्र के हर गरीब के सुख दुख में खड़े रहे हैं एवं पांच सालों में ओमप्रकाश लायेक के द्वारा किए गए अच्छे कार्य को लेकर लोगों के बीच जाएंगे। नामांकन के अवसर पर चांडिल के जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायेक एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।