(ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक) सरायकेला: सरायकेला नगर क्षेत्र के कंसारी टोला, बस स्टैंड, थाना चौक, इत्यादि मुख्य बाजार क्षेत्र में हो रही पानी की समस्या को देखते हुए जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल से पानी सप्लाई के वक्त बिजली सुबह एवं शाम आधा घंटा काटने का आदेश देने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया गया है। उन्होंने बताया कि बिजली रहने से अधिकतर लोग मोटर के द्वारा पानी खींच ले रहे हैं और आम जनों तक पीने का पानी भी नसीब तक नहीं हो पा रहा है। जिससे आप लोग पानी खरीद कर या इस भरी धूप में भी दूर से ढो कर पानी लाने को बाध्य होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही इस पानी की समस्या के समाधान को लेकर हमारे ओर से यह एक छोटा सा प्रयास किया गया है। संभवत इससे बहुत हद तक पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। श्री चौधरी ने बताया कि इस समस्या के संबंध में बिजली विभाग एवं पैयजल विभाग से भी वार्ता की गई है।