चांडिल। अनुमंडल क्षेत्र में पंचायत चुनाव नामांकन की प्रक्रिया के छठे दिन चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड मेंबर के कई प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। शुक्रवार को कुंती टूडू ने अपनी सैकड़ों समर्थकों के साथ चांडिल प्रखंड कार्यालय में रूचाप पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र भरने के बाद जैसे ही कुंती टुडु बाहर निकली उनके समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा उनके समर्थन में नारे लगाए। कुंती टुडे ने कहा जन कल्याणकारी योजनाओं को क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाना है। इस मौके पर दिलीप किस्कू, राजू किस्कू, बैद्यनाथ टुडु, बादल हांसदा, सैलेश मुर्मु, रामनाथ मुर्मु, कृष्ण लायक, संभू सिंह सरदार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।