जमशेदपुर पोटका प्रखण्ड मुख्यालय में शौचालय में ताला लगे रहने से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं लोग शौच नही कर पा रहें हैं।*
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी हैं और लोग रोजाना किसी न किसी काम को लेकर पोटका प्रखण्ड मुख्यालय पहुँच रहें हैं,वहीं जब महिला- पुरुष को शौच लगता हैं तो शौचालय में जब जाते हैं तो ताला लगा रहता हैं और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।….वहीं सबसे बड़ा सावला आखिर शौचालय किसके लिए।
*रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*