चांडिल: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन करने उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़

Spread the love

सरायकेला से कल्याण

लोकेशन: चांडिल
एंकर: प्रदेश के अन्य जिलों के साथ सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में भी पंचायत चुनाव नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। मुखिया के नामांकन करने के लिए काफी भीड़ थी। (वही चिल्गु पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कौशला सिंह)आसनवनी पंचायत से गुरुचरण सिहं )तमोलिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रतनी बाला सिंह) रखंड और अंचल कार्यालय के बाहर ।पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण परचा दाखिल करने चांडिल प्रखंड कार्यालय में नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशियों में नाराजगी थी।प्रत्याशियों ने प्रखंड कार्यालय के पास पेयजल की वयवस्था करने की मांग की है। अनुमंडल कार्यालय,प्रखंड व अंचल कार्यालय में प्रत्याशियों की भीड़ रही प्रत्याशियों के काफी उत्साह देखा जा रहा है। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद बाहर निकलने पर उनके समर्थकों ने माला पहनाकर अपने अपने प्रत्याशियों का स्वागत किया तथा उनके समर्थन में नारे लगाए। पप्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी से पूरा माहौल चुनावी रंग में रंगने लगा है। सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय तथा प्रखंड कार्यालय में चल रहे नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *