चांडिल। अनुमंडल क्षेत्र में पंचायत चुनाव नामांकन की प्रक्रिया के पांचवें दिन चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड मेंबर के कई प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। गुरुवार को गांगुडीह के ग्राम प्रधान सह समाजसेवी बोनू सिंह सरदार की धर्मपत्नी शकुंतला देवी ने रूचाप पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भरा। उन्होंने कहा जीत के बाद हमारा मुख्य लक्ष्य पूरे पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना है। नामांकन पत्र भरने के बाद जैसे ही शकुंतला देवी बाहर निकली उनके समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा उनके समर्थन में नारे लगाए। मुखिया पद के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भरकर वापस लौटने के बाद उनके समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर रुचाप के उप मुखिया अशोक दास, कृपा महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।
जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल