—- जमकर हुई ओलावृष्टि से कई चार पहिया वाहनों के टूटे शीशे, वाहन मालिकों में छाई मायूसी, करना पड़ा नुकसानओं का सामना
(ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक) सरायकेला: सरायकेला समेत पूरे जिले में गुरुवार शाम को लगभग आधे घंटे तक जमकर झमाझम बारिश के साथ साथ ओला की वृष्टि हुई. जिससे लोगों को गर्मी से तो काफी राहत मिली पर वही दूसरी ओर ओलावृष्टि से कई कार के शीशे टूट गए जिससे कई गाड़ी मालिकों को भारी नुकसानो का सामना भी करना पड़ा. बताते चलें कि प्रचंड गर्मी के बीच कलानगरी सरायकेला के लोगों पर गुरुवार को इंद्र देव की कृपा हुई और जोरदार बारिश के साथ साथ शहर का वातावरण खुशनुमा हो गया करीब आधे घंटे तक शहर में हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि सराइकेला शहर का तापमान 44 डिग्री के आसपास जा पहुंचा है. इंसान से लेकर जानवर और पशु पंछी त्राहिमाम कर रहे थे. इसी बीच गुरुवार को हुई बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. जिससे अब लोगों के चेहरे पर खुशी का झलक साफ नजर देखने को मिल रही है।