जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। गुरुवार को शाम करीब 4 बजे चौक थाना क्षेत्र के एनएच 33 झाबरी के समीप ईंचागढ़ के धातकीडीह से शादी समारोह में शामिल होकर चांडिल स्थित कटिया के बोहड़ाडीह अपने घर आने के क्रम में स्कूटी अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर से जा टकराई जिससे स्कूटी में सवार नरेश माहाली 30, चैती माहाली 25, शिवा माहाली पुत्र 3 वर्ष कि मौत हो गई। पुत्री पूनम माहाली 4 वर्ष को गंभीर अवस्था में इलाज हेतु जमशेदपुर भेजा गया है। नरेश माहाली घर का एकमात्र पुत्र था। नरेश ट्रैक्टर के चालक का काम करता था। इस सड़क दुर्घटना के बाद चांडिल स्थित गांव में मातम पसर गया। इस घटना की सूचना मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।