टायर जलाकर आग का ताप देकर सोए हुए अधिकारियों को किया गया जगाने का प्रयास । समता नगर में विगत बीस दिनों से पानी की सप्लाई मात्र दस मिनट हो रही है । लोगों को पानी के चलते रोजी रोजगार छूट गए हैं । पानी लाने के लिए लोग काम में नहीं जा रहे हैं। बार-बार फिल्टर प्लांट का चक्कर लगाने पर भी इनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है अधिकारी केवल पल्ला झाड़ रहे हैं । समता नगर में रोज कमाने खाने वाले लोग रहते हैं लोग अपना रोजी रोजगार छोड़कर नदी से पानी ढोकर अपने जीवन यापन कर रहे हैं पानी ढोने के चलते इनके घर में भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है । स्थानीय लोगों ने आज भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी समस्या से अवगत कराया । विकास सिंह ने दल बल के साथ जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित फिल्टर प्लांट में पहुंच कर आग जलाकर आग ताप देकर वातानुकूलित कक्ष में सोए हुए अधिकारियों को जगाने का काम किया । कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे विकास सिंह ने बताया आग जलाकर हम पदाधिकारीयों को ताप देकर जगाने का संदेश देकर अपनी परेशानी से अवगत करा रहे हैं । चिल्लाती धूप में समता नगर के लोग पानी के लिए दर-दर ठोकर खा रहे हैं और अधिकारी चैन की नींद सो रहे यह अब नहीं चलेगा । विकास सिंह ने कहा आग का ताप देने पर भी अगर अधिकारी नहीं जागेंगे तो फिल्टर प्लांट को बिना छेड़छाड़ किए हुए पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय का हुड़का जाम किया जाएगा । मौके में कनीय अभियंता ने संवेदक को भेजकर लोगों की समस्या का समाधान करने को कहा संवेदक के लोगों ने कहा कि जल्द समता नगर की समस्या दूर कर ली जाएगी । विकास सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को लोगों की मूलभूत सुविधाओं से कोई मतलब नहीं है अब हमें संग्राम सड़क पे करना होगा । मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह, संदीप शर्मा, राकेश लोधी, गोपाल यादव , सुजय चक्रवर्ती, राजेश शर्मा, मनोज शर्मा, जीवछ झा, धर्मेंद्र पांडे, मिथिलेश यादव, विजय ठाकुर, राम प्यारे, अजीत कुमार ,मोहन कुमार, लक्ष्मण प्रजापति , शिव प्रसाद सहित बस्ती की महिलाएं उपस्थित थी।