मानगो थाना क्षेत्र के चेपापुल के पास मोहम्मद राशिद की जनरेटर रिपेयरिंग व साउंड एंड लाइट की दुकान से चोर जनरेटर पर ले कर ले गए हैं। मोहम्मद राशिद ने इस मामले में मानगो थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। मोहम्मद राशिद ने बताया कि नए जनरेटर की कीमत करीब 60 हज़ार रुपए के आसपास है। उनका जनरेटर पुराना था। इसकी कीमत अभी 35 हजार रुपए के आसपास थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मोहम्मद राशिद जवाहर नगर रोड नंबर 13 के रहने वाले हैं। बुधवार की रात को दुकान बंद करके घर चले गए थे। गुरुवार को सुबह वह पहुंचे तो देखा जनरेटर गायब है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। राशिद ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान के आसपास कुछ नशेड़ी अड्डेबाजी करते हैं। हो सकता है यह उन्हीं का काम हो। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।