(सुमन मोदक) सरायकेला: सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर बुधवार देर रात को सीनी मोड़ के समीप सरायकेला की ओर से टाटा की ओर जा रही एक 14 चक्का सीमेंट मिक्सर ट्रक संख्या NL-01G- 0811 बाइक सवार तीन युवक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया. वैसे गनीमत रही कि बाइक सवार दो युवक दौड़ लगाते हुए भाग निकले और एक युवक मोटरसाइकिल उठाकर रफू चक्कर हो गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है वहीं मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस बल एवं जेआरडीसीएल की सेफ्टी वैन पहुंची और क्रेन से टैंकर को उठाने में जुड़ गए इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. खबर लिखने तक ट्रक चालक और खलासी की कोई जानकारी नहीं हो पाई थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई।