वीओ 1…जमशेदपुर प्रखण्ड मुख्यालय में आज सीओ, बीडीओ समेत अन्य कर्मचारी अम्बेडकर जयंती के छुट्टी के दिन भी अपने कार्यकाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लेकर काम करते हुए दिखाई दिए ताकि पंचायत चुनाव अच्छे से कराया जा सकें….अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने कहा की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए हम और हमारे पूरे स्टाफ छुट्टी के दिन भी काम कर रहें हैं ताकि पंचायत चुनाव अच्छे से हो ।
रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113