मानगो आजाद नगर रोड नंबर 17 स्थित केरला पब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा पढ़ने वाले दाईगुट्टू निवासी 16 वर्षीय हिमांशु कुमार को स्कूल में दर्जनों लड़कों ने मिलकर जमकर डंडे और बेल्ट से पिटाई किया. पिटाई से हिमांशु की कमर, पीठ, छाती और सर में चोट लगी, जिससे वह मूर्छित होकर विद्यालय में गिर गया. आनन-फानन में स्कूल के तीन शिक्षकों ने हिमांशु को गुरुनानक अस्पताल मानगों में प्राथमिक उपचार के लिए आए. गुरुनानक अस्पताल लाकर शिक्षकों ने हिमांशु के पिता आनंद मोहन को दूरभाष से घटना की जानकारी दी. अस्पताल पहुंचकर आनंद मोहन ने बच्चे को देखकर घबरा गए और भाजपा नेता विकास सिंह को फोन कर मामले की जानकारी दी. विकास सिंह ने हिमांशु को उच्च स्तरीय इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आए और मानगो थाना में मामले की जानकारी दी. जो शिक्षकों ने हिमांशु को गुरुनानक अस्पताल लेकर आए थे. उन्होंने हिमांशु के पिता आनंद मोहन को कहा कि आप पुलिस को मामला की जानकारी मत दीजिएगा और मुकदमा मत कीजिएगा. हम लोग अपने स्तर से मामले को देख लेंगे. कुछ देर बाद विद्यालय के प्रिंसिपल ने भी हिमांशु के पिताजी आनंद मोहन को फोन कर मुकदमा करने से मना किया. हिमांशु पिटाई से इतना डर गया है कि विद्यालय जाना नहीं चाहता. दसवीं में पढ़ाई कर रहा है उसके भविष्य को देखते हुए उसके पिता चिंतित हो गए कि कहीं विद्यालय से नाम ना काट दिया जाए. हिमांशु को मारने वाले में मुख्य रूप से विद्यालय में पढ़ने वाले साहिल, रसल, और रिहान ने अपने साथियों के साथ पिटाई की है. अस्पताल आ कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.