रामनवमी महोत्सव शांति पूर्वक और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए इसे लेकर धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी ने एडीएम लॉ एन्ड ऑर्डर और संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न अखाड़ा का निरीक्षण किया साथ ही संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा एडीएम लॉयन ऑर्डर नंदकिशोर लाल ने पोटका थाना क्षेत्र, परसुडीह थाना क्षेत्र, जुगसलाई थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया इस दौरान इनके साथ ग्रामीण इलाके के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे जहां जुगसलाई थाना क्षेत्र में जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई थाना प्रभारी मुख्य रूप से मौजूद थे जहां इन्होंने संवेदनशील इलाकों से निकाले जाने वाले अखाड़ों का निरीक्षण किया रूट का निरीक्षण किया अखाड़ा कमेटियों के लाइसेंस धारियों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों से मुलाकात की जहां शांतिपूर्ण तरीके से किस तरह से अखाड़ा संपन्न कराना है इसे लेकर धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.