रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
भाकपा, माओवादी के केन्द्रीय कमेटी और पूर्वी रीजनल ब्यूरो सदस्य अरुण कुमार भट्टाचार्य उर्फ़ कंचन की गिरफ़्तारी के विरोध में माओवादियों द्वारा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम, चार राज्यों में मंगलवार को बुलाए गए बंद का बुंडू में व्यापक प्रभाव पड़ा । सुबह से ही बुंडू बाज़ार की सभी दुकानें बंद हैं । ठेले-खोमचों वालों ने भी अपना काम बंद रखा है। बुंडू स्थित एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बडौदा, केनेरा बैंक आदि बैंक पुरी तरह से बंद हैं । सरकारी कार्यालय खुले तो हैं लेकिन उनमें आम लोगों की उपस्थिति नगण्य देखी जा रही है । बुंडू से राँची, तमाड, सोनाहातु, सिल्ली, राहे आदि क्षेत्रों के लिए खुलने वाली बसें नहीं खुलीं । बस एवं ऑटो स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा है । राँची-टाटा हाइवे पर भी वाहनों की संख्या कम देखी जा रही है । बंद के कारण लोग अपन-अपने घरों में दुबके हैं।