आमदा ओपी के नए प्रभारी के रूप में चितरंजन कुमार ने संभाला पदभार, कहां महिला अपराध व नशे पर नियंत्रण होगी प्राथमिकता

Spread the love


—– सेवा ही हमारा लक्ष्य है, किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा: चितरंजन

(सुमन मोदक) सरायकेला: 2018 बैच के दारोगा चितरंजन कुमार ने शनिवार को सरायकेला खरसावां जिले के आमदा ओपी प्रभारी का पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने मोहम्मद नौशाद से पदभार ग्रहण किया. वहीं मोहम्मद नौशाद को पुलिस केंद्र में प्रतिनियुक्त किया गया है बता दे कि चितरंजन कुमार इससे पूर्व आदित्यपुर थाने में पदस्थापित थे वही पदभार ग्रहण करने के बाद चितरंजन कुमार ने महिला सुरक्षा और क्राइम कंट्रोल पर विशेष रणनीति के तहत काम करने की बात कही. उन्होंने बताया कि नशे के कारोबारियों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील भी की है साथ ही साथ उन्होंने भरोसा दिलाया कि वो पूर्ण प्रयास करेंगे की पूरी ईमानदारी एवम निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन करेगें। समाज के सभी तबके के लोगों को साथ लेकर शांति व्यवस्था बरकरार रखना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना ही हमारा लक्ष्य बताया है. उन्होंने कहा कि अवैध कारोबारी एवम माफिया पर लगाम लगाया जाएगा, महिला उत्पीड़न पर त्वरित करवाई एवम महिलाओं की सुरक्षा हमारा सर्वप्रथम कर्तव्य होगा. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सेवा ही हमारा लक्ष्य है। किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा. वहीं इधर पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश के द्वारा कम्युनिटी पोलिसिंग पे भी विशेष धयान देने के निर्देश दिए गए है. इस दौरान समाजसेवी अन्नू सिंह ने नए ओपी प्रभारी चितरंजन कुमार को बुके देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान राजनगर के थाना प्रभारी चंदन कुमार समेत कई तमाम पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों ने उन्हें बधाई के साथ-साथ ढेर सारी शुभकामनाएं भी दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *